insamachar

आज की ताजा खबर

Nearly 670 people died in a devastating landslide in Papua New Guinea
अंतर्राष्ट्रीय

पापुआ न्‍यू गिनी में एक विनाशकारी भूस्‍खलन में लगभग 670 लोगों की मृत्यु हो गई

पापुआ न्‍यू गिनी में एक विनाशकारी भूस्‍खलन में लगभग 670 लोगों की मृत्यु हो गई। इस आपदा से एंगा प्रांत के काओकलम के दूरदराज का गांव प्रभावित हुआ है। यह गांव राजधानी पोर्ट मोरेस्‍बी से लगभग 600 किलोमीटर पश्चिमोत्‍तर में स्थि‍त है। यह भूस्‍खलन शु्क्रवार को स्‍थानीय समय के अनुसार तडके तीन बजे हुआ।

पापुआ न्‍यू गिनी में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन -आईओएम के प्रमुख सेरहान एक्टोप्राक ने बताया कि देश के एंगा प्रांत में आए भूस्‍खलन का विनाशकारी प्रभाव कल्‍पना से कहीं अधिक था। इस भूस्‍खलन में 150 से अधिक घरों के दब जाने की आशंका है।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पापुआ न्यू गिनी में हाल ही में हुई भूस्खलन की दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है।  डॉ. जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि पापुआ न्यू गिनी की सरकार और लोगों के साथ भारत की संवेदनाएं हैं। डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत इस कठिन समय में अपने दोस्तों के साथ एकजुटता से खड़ा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *