insamachar

आज की ताजा खबर

So far three people have died and one person is missing due to floods in Manipur, more than one lakh 88 thousand people have been affected
भारत

प्रधानमंत्री ने असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में प्राकृतिक आपदाओं पर चिंता व्यक्त की; प्रभावित राज्यों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात रेमल के बाद असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में प्राकृतिक आपदाओं पर चिंता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और केंद्र सरकार ने राज्यों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रभावित लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं।

असम में बाढ़ से लगभग दो लाख लोग और 386 गांव प्रभावित हुए हैं। 35 हजार से अधिक लोग 95 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। असम राज्‍य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार विनाशकारी बाढ में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है।

गृह मंत्री अमित शाह ने तूफान रेमल से उत्‍पन्‍न प्राकृतिक आपदा पर गहरी चिंता व्‍यक्‍त की है। अमित शाह ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को ताजा स्थिति से अवगत कराया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *