अमेरिका ने गजा में संघर्ष समाप्त करने के लिए हमास से इस्राइल के नए प्रस्ताव को स्वीकार करने का अनुरोध किया
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास से गजा में संघर्ष को समाप्त करने के लिए इस्राइल के नए प्रस्ताव को स्वीकार करने का अनुरोध किया है। तीन हिस्सों का ये प्रस्ताव छह सप्ताह के युद्धविराम के साथ शुरू होगा जिसमें इजरायली रक्षा बल गजा के आबादी वाले इलाकों से हट जाएंगे। इसके साथ, मानवीय सहायता भी बढेगी, साथ ही फलस्तीनी कैदियों और कुछ बंधकों की अदला-बदली भी होगी।