संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने म्यांमार में बढ़ते संघर्ष पर गहरी चिंता व्यक्त की
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने म्यांमार में बढ़ते संघर्ष पर गहरी चिंता व्यक्त की है। महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान में कहा कि “संयुक्त राष्ट्र पूरे म्यांमार में बढ़ती हिंसा पर बेहद चिंतित है और म्यांमार सेना के हालिया हमलों की कड़ी निंदा करता है, जिसमें कथित तौर पर रखाइन और सागांईंग सहित अनेक इलाकों में कई नागरिक मारे गए हैं।