insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi Metro and Konkan Railway signed an MoU to collaborate on upcoming metro rail projects
बिज़नेस

दिल्ली मेट्रो और कोंकण रेलवे ने आगामी मेट्रो रेल परियोजनाओं पर सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) ने भारत और विदेशों में आगामी मेट्रो रेल परियोजनाओं पर सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डीएमआरसी के प्रमुख कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट संचार) अनुज दयाल के अनुसार, समझौते के तहत दोनों संगठनों को मेट्रो और रेलवे, हाई-स्पीड रेल, राजमार्ग, पुल, सुरंग, संस्थागत भवन, कार्यशालाएं या डिपो, सिग्नल और दूरसंचार संबंधी कार्य, तथा रेलवे विद्युतीकरण सहित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए परियोजना सेवा प्रदाता के रूप में नामित किया गया है।

अनुज दयाल ने बताया कि समझौता ज्ञापन पर डीएमआरसी के निदेशक (व्यापार विकास) पी के गर्ग और केआरसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संतोष कुमार झा ने हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड की विशेषता का उपयोग करके विभिन्न बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर सहयोग को बढ़ावा देना ही इस साझेदारी का उद्देश्य है।

अनुज दयाल ने आगे कहा कि डीएमआरसी और केआरसीएल के बीच सहयोग से दोनों संगठनों को भविष्य में नई परियोजनाएं विकसित करने में सहायता मिलेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *