insamachar

आज की ताजा खबर

Jharkhand government
भारत

झारखण्ड सरकार ने दो लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ करने निर्णय लिया

झारखण्ड सरकार ने दो लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ करने निर्णय लिया है। इससे राज्‍य के एक लाख 91 हजार से अधिक किसानों को राहत मिलेगी। झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कल बैंकर समिति की एक बैठक में बैंकों से कहा कि वे ऋण माफी का प्रस्ताव प्रस्तुत करें।

बादल पत्रलेख ने कहा कि किसानों द्वारा 31 मार्च 2020 तक लिये गये पचास हजार रुपये से दो लाख रुपये तक के ऋण को एकमुश्त निपटान के तौर पर माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2021-22 में राज्य सरकार ने पचास हजार रुपये तक के फसल ऋण को माफ करने की घोषणा की थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *