insamachar

आज की ताजा खबर

Finance Minister Nirmala Sitharaman will chair the 53rd meeting of the GST Council in New Delhi today
बिज़नेस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज नई दिल्ली में जीएसटी परिषद की 53 वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगी

वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण आज नई दिल्ली में वस्तु और सेवाकर परिषद (GST) परिषद की 53 वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगी। सरकार के गठन के बाद यह जीएसटी परिषद की पहली बैठक है।

जीएसटी परिषद की अंतिम बैठक पिछले वर्ष सात अक्टूबर को हुई थी। इस दौरान परिषद ने कई निर्णय लिए थे। जीएसटी परिषद ने प्रस्तावित जीएसटी अपीली न्यायाधिकरणों के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की शर्तों में पात्रता और आयु के संबंध में संशोधन की सिफारिश की थी। परिषद ने बाजरे के आटे से तैयार भोजन पर कर नहीं लगाने की सिफारिश की थी। परिषद ने गुड़ पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का भी निर्णय लिया था जिससे गन्ना किसानों को बकाया राशि के तेजी से भुगतान के लिए राहत मिले और पशु चारा निर्माण की लागत में कमी आए।

निर्मला सीतारमण ने आगामी आम बजट से पहले कल नई दिल्ली में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और कृषि अर्थशास्त्रियों के साथ परामर्श किया। उन्होंने आम बजट से पहले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *