ट्यूनीशिया में विश्व टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भारतीय महिला जोड़ी दीया पराग चिताले और यशस्विनी घोरपड़े फाइनल में पहुंची
टेबल टेनिस में दीया पराग चिताले और यशस्विनी घोरपड़े की जोडी ट्यूनीशिया में विश्व टेबल टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरियाई जोड़ी यू सिवू और किम सेओंगजिन को पराजित किया। कल खिताबी मुकाबले में दीया और यशस्विनी की जोड़ी का सामना जापान की सात्सुकी ओडो और साकुरा योकोई की जोडी से होगा।