महिला क्रिकेट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चेन्नई में एकमात्र टेस्ट मैच में आज 10 विकेटों से हरा दिया है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी। भारत ने शेफाली वर्मा के 205 और स्मृति मंधाना के 149 रनों की शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी 6 विकेटों पर 603 रन बनाकर घोषित की। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 266 रनों पर ही सिमट गई और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा।
दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका 373 रनों पर ऑल आउट हो गई और भारत को 37 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया।
इस मैच में कई धमाकेदार रिकॉर्ड बने। भारत ने 603 रन बनाकर पहली पारी में सर्वोच्च स्कोर का नया रिकार्ड बनाया। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने महिला टेस्ट क्रिकेट में 194 गेंदों में सबसे तेज दोहरा शतक लगाया।
इसके अलावा शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 292 रनों की साझेदारी की। स्नेह राणा ने इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 8 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका जबरदस्त गेंदबाजी की और ऐसा कारनामा करने वाली तीसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं।