जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में कल दो मुठभेडों में कम से कम चार आतंकी मारे गए। ये मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर जिले के फ्रिसल चिन्नीगाम और मोडरगाम इलाकों में हुईं। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकियों में आतंकियों का एक कमांडर भी शामिल है।
पहली मुठभेड मोडरगाम गांव में तलाशी अभियान के दौरान हुई। यह अभियान इस गांव में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर शुरु किया गया। दोपहर बाद, एक अन्य मुठभेड फ्रिसल चिन्नी गांव में हुई, जिसमें चार आतंकियों को मार गिराया गया।
कुलगाम मुठभेड़ पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन ने कहा, “पुष्टि के अनुसार, दो अलग-अलग मुठभेड़ स्थलों पर मुठभेड़ हुई है। 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। निःसंदेह यह सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और ये सफलताएं सुरक्षा वातावरण को मजबूत करने में महत्वपूर्ण हैं। आतंकवाद को खत्म करने के लिए लोग एकजुट हो रहे हैं और अभियान गति पकड़ रहे हैं। मौजूदा अभियान अभी भी जारी है और अभी तक अपने निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है। हमें स्थानीय आतंकवादियों के शामिल होने की भी खबर मिली है।”