insamachar

आज की ताजा खबर

CNG price
बिज़नेस

मुंबई में सीएनजी 1.5 रुपये महंगी हुई, पीएनजी के दाम भी बढ़े

मुंबई में सीएनजी के दाम 1.50 रुपये प्रति किलो बढ़ गये हैं। जबकि पाइप के जरिये रसोई में पहुंचने वाली गैस यानी पीएनजी की कीमत एक रुपये बढ़ गयी है। मुख्य रूप से कच्चे माल की लागत बढ़ने से दाम बढ़ाये गये हैं।

एमजीएल ने मुंबई और उसके आसपास सीएनजी की कीमत 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी की कीमत एक रुपये प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) बढ़ा दी है। इस वृद्धि के बाद सीएनजी की संशोधित कीमत सभी करों सहित 75 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। वहीं मुंबई तथा उसके आसपास घरेलू पीएनजी की कीमत 48 रुपये प्रति एससीएम होगी।

मुंबई और आसपास के शहरों में वाहनों के लिए सीएनजी और घरों में पाइप के जरिये खाना पकाने की गैस उपलब्ध कराने वाली महानगर गैस लि. (एमजीएल) ने कहा कि बढ़ी हुई कीमतें आठ जुलाई की मध्यरात्रि से लागू होंगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *