insamachar

आज की ताजा खबर

Jammu and Kashmir Four soldiers including an army officer martyred in an encounter with terrorists in Doda district
भारत मुख्य समाचार

जम्‍मू-कश्‍मीर: डोडा जिले में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी सहित 5 जवान शहीद

जम्‍मू-कश्‍मीर में मुठभेड में सेना के एक अधिकारी और विशेष अभियान दल के एक जवान सहित पांच सुरक्षाकर्मी वीर‍गति को प्राप्‍त हुए। कल रात डोडा जिले में सेना और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड में ये जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हमारे जम्‍मू संवाददाता ने बताया है कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर राष्‍ट्रीय रायफल्‍स और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के विशेष अभियान दल ने कल रात धारी गोटे इलाके में संयुक्‍त घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान गोलीबारी में एक अधिकारी सहित पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्‍होंने आज दम तोड दिया। जम्‍मू-कश्‍मीर के उप-राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने वीर सैनिकों के बलिदान को नमन किया है।

इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंक रोधी अभियान में भारतीय सेना के बहादुर जवानों के वीरगति प्राप्‍त करने पर दुख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्र उन सैनिकों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है जिन्होंने कर्तव्य के दौरान अपने जीवन का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि आतंक रोधी अभियान जारी हैं और भारतीय सैनिक आतंकवाद को समाप्‍त करने तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने भी उन जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की है जिन्होंने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।

इससे पहले, केंद्रीय मंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र में मुठभेड़ की घटनाओं से दुखी हैं। जितेन्‍द्र सिंह ने लोगों से एकजुट होकर दुश्‍मन के नापाक इरादों को नाकाम करने और घाटी में शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *