अफग़ानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में कल रात 6 दशमलव 3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। अमरीकी भू-गर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र मज़ार-ए-शरीफ़ शहर के पास खोल्म क्षेत्र था। मज़ार-ए-शरीफ़ में, लोग दहशत में आधी रात को घरों से बाहर निकल आए। राजधानी काबुल में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए। अमरीकी भू-गर्भ सर्वेक्षण ने अपनी त्वरित भूकंप आकलन प्रणाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, और आपदा के व्यापक असर से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका व्यक्त की है।
insamachar
आज की ताजा खबर




