insamachar

आज की ताजा खबर

A central team led by Union Minister Prahlad Joshi held a meeting with farmers' representatives in Chandigarh yesterday to discuss their demands
भारत

केन्‍द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के नेतृत्‍व में केन्‍द्र के एक दल ने कल चंड़ीगढ़ में किसानों की मांगों पर विचार-विमर्श के लिए उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

केन्‍द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के नेतृत्‍व में केन्‍द्र के एक दल ने कल चंड़ीगढ़ में किसानों की मांगों पर विचार-विमर्श के लिए उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। दोनों पक्ष 22 फरवरी को अगले दौर की बात करने पर सहमत हुए।

कल शाम बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बातचीत सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में हुई। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अगली बैठक में शामिल होंगे।

किसान प्रतिनिधियों के दो संगठन-यूनाइटेड किसान मोर्चा -गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा- इस बैठक में शामिल हुए। किसान नेता जगजीत सिंह डल्‍लेवान और सरवन सिंह पंधेर सहित 28 किसानों ने बातचीत में हिस्‍सा लिया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *