केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के नेतृत्व में केन्द्र के एक दल ने कल चंड़ीगढ़ में किसानों की मांगों पर विचार-विमर्श के लिए उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की
केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के नेतृत्व में केन्द्र के एक दल ने कल चंड़ीगढ़ में किसानों की मांगों पर विचार-विमर्श के लिए उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। दोनों पक्ष 22 फरवरी को अगले दौर की बात करने पर सहमत हुए।
कल शाम बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बातचीत सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में हुई। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अगली बैठक में शामिल होंगे।
किसान प्रतिनिधियों के दो संगठन-यूनाइटेड किसान मोर्चा -गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा- इस बैठक में शामिल हुए। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवान और सरवन सिंह पंधेर सहित 28 किसानों ने बातचीत में हिस्सा लिया।