insamachar

आज की ताजा खबर

A grand passing out parade was held at the Indian Military Academy in Dehradun, Uttarakhand.
Defence News भारत

उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया

उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। आज भारतीय सेना में नए युवा अधिकारी शामिल किये गए।

आई.एम.ए स्थित ऐतिहासिक चेटवुड भवन के समक्ष आयोजित इस परेड में कुल 525 जेंटलमैन कैडेट्स ने अंतिम पग पार कर सेना अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया। इसमें 34 कैडेट मित्र राष्ट्रों से हैं, जो प्रशिक्षण पूरा कर अब अपने–अपने देशों की सेनाओं में शामिल होंगे। परेड का निरीक्षण थल सेना अध्यक्ष जनरल उप्रेंद्र द्विवेदी ने बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर किया।

इस अवसर पर युवा कैडेट्स ने अनुशासन, परिश्रम और सैन्य गौरव का अनुकरणीय प्रदर्शन किया। सैनिक परंपराओं और गौरवशाली विरासत के बीच यह आयोजन देशभक्ति की भावना से ओत–प्रोत रहा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान समग्र उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर‘ निश्कल द्विवेदी को प्रदान किया गया। ऑर्डर ऑफ मेरिट में भी ऑफिसर कैडेट निश्कल द्विवेदी पहले स्थान पर रहे और उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बादल यादव दूसरे स्थान पर रहे, जबकि कमलजीत सिंह ने तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक प्राप्त किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *