insamachar

आज की ताजा खबर

भारत

कुंभलगढ वन्‍य जीव अभयारण्‍य को पर्यावरण के लिए संवेदनशील क्षेत्र घोषित करने संबंधी अधिसूचना जारी

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित कुंभलगढ वन्‍य जीव अभयारण्‍य को पर्यावरण के लिए संवेदनशील क्षेत्र घोषित करने संबंधी अधिसूचना जारी की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने कहा कि इससे न केवल क्षेत्र की वनस्‍पति और वन्‍य जीव के संरक्षण में मदद मिलेगी बल्कि स्‍थानीय समुदायों को भी समर्थन मिेलेगा। उन्‍होंने कहा कि कुंभलगढ अभयारण्‍य के एक किलोमीटर तक का दायरा कई वन्‍य जीवों के लिए प्राकृतिक निवास स्‍थल है। भूपेन्‍द्र यादव ने कहा कि जैविक खेती जैसे पर्यावरण अनुकूल और सामुदायिक केन्द्रित प्रयासों को बढावा दिया जाएगा। साथ ही सतत आजीविका सुनिश्चित करने के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों को भी मजबूती दी जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *