मेक्सिको में तेहुआंटेपेक इस्तमुस के अंतरमहासागरीय गलियारे पर यात्री रेलगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 13 लोगों की मौत हो गई और 98 लोग घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, रेलगाडी में लगभग 250 यात्री सवार थे।
मेक्सिको की नौसेना ने तीन सौ 60 नौसेना कर्मियों, एम्बुलेंस, हवाई सहायता और ड्रोन की मदद से बचाव अभियान शुरू किया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबाउम ने घायलों की हर संभव सहायता के आदेश दिए हैं।





