दिल्ली के आरके पुरम स्थित एक निजी स्कूल को आज सुबह ईमेल के जरिये बम की धमकी मिली। दिल्ली पुलिस, बम का पता लगाने वाला दल और अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अग्निशमन के अधिकारी ने बताया कि धमकी फर्जी थी। कल, राष्ट्रीय राजधानी के 30 से अधिक स्कूलों को बम की फर्जी धमकी मिली थी। सूचना मिलने पर, स्कूलों को खाली करा लिया गया था और बम निरोधक दस्ते ने वहां जांच की, लेकिन कुछ भी नहीं मिला।
insamachar
आज की ताजा खबर