insamachar

आज की ताजा खबर

A total of 12 candidates filed nominations for the biennial elections to 11 seats of Maharashtra Legislative Council, voting on July 12
चुनाव भारत

महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों पर होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा, 12 जुलाई को मतदान

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से पंकजा मुंडे, अमित गोरखे, सदाभाऊ खोत, योगेश टिलेकर ने नामांकन भरा है और पार्टी ने परिणय फुके को फिर से नामांकित किया है। वहीं शिवसेना ने कृपाल तुमाने और भावना गवली को मैदान में उतारा है। अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने राजेश विटेकर और शिवाजीराव गरजे को प्रत्याशी बनाया है।

विपक्ष की ओर से कांग्रेस ने प्रद्यना सातव को फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि शिवसेना (उद्धव बालाजी ठाकरे) ने मिलिंद नार्वेकर को प्रत्याशी बनाया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) मौजूदा विधायक और पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी नेता जयंत प्रभाकर पाटिल का समर्थन कर रही है।

5 जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। चुनाव 12 जुलाई को होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *