महाराष्ट्र के पालघर में देश की सबसे बड़ी वाधवन बंदरगाह परियोजना समेत कई योजनाओं का शिलान्यास आज सभी अखबारों की सुर्खी बनी है। राजस्थान पत्रिका लिखता है- पालघर में देश के सबसे बडे बंदरगाह का शिलान्यास, बारह लाख को मिलेगा रोजगार।
देश की जीडीपी पहली तिमाही में 15 माह के निचले स्तर पर आई, हिन्दुस्तान की खबर है- पत्र लिखता है- कृषि सेवा क्षेत्र के खराब प्रदर्शन का असर, सबसे तेज अर्थव्यवस्था का दर्जा कायम।
पैरिस-पैरालंपिक खेलों में एक ही दिन में स्वर्ण समेत चार पदक जीतने की खबर अमर उजाला ने सचित्र प्रकाशित की है- अवनि का फिर स्वर्णिम निशाना, मनीष की चॉदी। दैनिक जागरण की सुर्खी है- संघर्ष की व्हीलचेयर से सम्मान के शिखर तक पहुंचने की कहानी, दुर्घटना के बाद लकवे को मात देकर भारत की सर्वश्रेष्ठ पैरा निशानेबाज बनी अवनि लेखरा।
एक तुफान विदा, दूसरे की आहट, दैनिक भास्कर ने मौसम हुआ तुफानी शीर्षक से यह खबर प्रकाशित की है। पत्र लिखता है- गुजरात में राहत, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बारिश संभव।
पश्चिम बंगाल के नदियां में गणेश चतुर्थी उत्सव से पहले भगवान गणेश की मूर्ति को अंतिम रूप देते हुए कारीगर की मनमोहक तस्वीर जनसत्ता ने प्रकाशित की है।
बस्तर डिवीजन में प्रत्येक नौ नागरिकों के पीछे एक पैरामिलिट्री का जवान। अनुपात के हिसाब से देशभर में सबसे सैन्य संवेदनशील इलाका बना बस्तर। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है।