निर्वाचन आयोग के अनुसार बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत 99.11 प्रतिशत मतदाताओं से दस्तावेज़ प्राप्त हुए
निर्वाचन आयोग ने बताया है कि बिहार से 99.11 प्रतिशत मतदाताओं से दस्तावेज प्राप्त हो गए हैं, जबकि विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत दावों, आपत्तियों और दस्तावेज जमा कराने के लिए अभी सात दिन बाकी हैं।
निर्वाचन आयोग के अनुसार दस्तावेजों की दैनिक संग्रह दर एक दशमलव छह-चार प्रतिशत है।पूरे बिहार में 243 निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों और दो हजार 976 सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों द्वारा दस्तावेज़ों का सत्यापन एक साथ किया जा रहा है।
मसौदा मतदाता सूची में सूचीबद्ध सात करोड़ 24 लाख मतदाताओं में से अब तक शून्य दशमलव एक-छह प्रतिशत दावे और आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। आयोग ने पुष्टि की है कि बिहार में एसआईआर प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। पात्रता दस्तावेजों के सत्यापन सहित दावों और आपत्तियों पर सभी निर्णय 25 सितंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे। 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।