फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार भारत बढती जनसंख्या और प्रभुत्व के साथ वर्ष 2047 तक महाशक्ति बनने की राह पर
ब्रिटेन के अर्थशास्त्री मार्टिन वुल्फ ने अनुमान व्यक्त किया है कि भारत, वर्ष 2047 तक एक महाशक्ति बन जाएगा। एक अंग्रेजी दैनिक अखबार फाइनेंशियल टाइम्स को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि भारत चार गुना अधिक जनसंख्या के साथ वर्ष 2047 तक अमरीका के आर्थिक उत्पादन की बराबरी कर लेगा। मार्टिन वुल्फ ने कहा कि यदि भारत का सकल घरेलू उत्पाद वर्ष 2047 तक प्रति वर्ष 5 प्रतिशत की दर से और अमेरिका की जी.डी.पी. दो दशमलव तीन प्रतिशत की दर से बढ़ती है तो भारत की अर्थव्यवस्था, क्रय शक्ति समानता के मामले में अमरीका के बराबर होगी। मार्टिन वुल्फ ने कहा कि भारत में सामर्थ्य है और पश्चिम के साथ उसके अच्छे संबंध हैं यह रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है।