insamachar

आज की ताजा खबर

NABARD survey
भारत मुख्य समाचार

नाबार्ड सर्वेक्षण के अनुसार 2016-17 से 2021-22 के बीच ग्रामीण परिवारों की औसत मासिक आय 57 प्रतिशत से अधिक बढ़ी

ग्रामीण परिवारों की औसत मासिक आय में वर्ष 2016-17 से 2021-22 की अवधि में 57 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। राष्‍ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक-नाबार्ड के अखिल भारतीय सर्वेक्षण के अनुसार, ग्रामीण परिवारों की मासिक आमदनी 2016-17 के आठ हजार उनसठ रुपये से बढकर 2021-22 में बारह हजार छह सौ 98 रुपये हो गई। परिवारों के औसत मासिक व्‍यय में भी वृद्धि हुई और यह छह हजार छह सौ रुपये से बढकर 11 हजार दो सौ रुपये हो गया। इस दौरान बचत में भी बढोतरी हुई और यह नौ हजार एक सौ रुपये से बढकर तेरह हजार दो सौ रुपये हो गई। ग्रामीण परिवारों के बीमा कवरेज में भी उल्‍लेखनीय वृद्धि हुई है। यह साढे़ पच्‍चीस प्रतिशत से बढकर अस्‍सी प्रतिशत तक पहुंच गई है। ग्रामीण किसानों के वित्‍तीय समावेशन विस्‍तार में किसान क्रेडिट कार्ड ने प्रभावी भूमिका निभाई है। पेंशन कवरेज में भी सुधार हुआ है और यह लगभग 19 प्रतिशत से बढकर साढे तेइस प्रतिशत हो गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *