insamachar

आज की ताजा खबर

ADB approves Rs 1,053 crore loan for power infrastructure in Sikkim
बिज़नेस भारत

ADB ने सिक्किम में बिजली बुनियादी ढांचे के लिए 1,053 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दी

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने सिक्किम में बिजली बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए 1,053 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दे दी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सिक्किम के बिजली सचिव टी.टी. लेप्चा ने एक बयान में कहा कि एडीबी की तरफ से दिया जा रहा ऋण राज्य में बिजली आपूर्ति की विश्वसनीयता, गुणवत्ता तथा लचीलापन बढ़ाने के लिए जलवायु-अनुकूल वितरण प्रणाली को मजबूत और आधुनिक बनाने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘सिक्किम बिजली क्षेत्र विकास परियोजना पर कुल खर्च 1,316 करोड़ रुपये है। इसमें से 20 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।’’

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *