जम्मू-कश्मीर में आज शाम से 7 अक्टूबर तक तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर में दोनों संभागों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। कश्मीर के अनंतनाग, पहलगाम, कुलगाम, सिंथन दर्रा, शोपियां, पीर की गली, सोनमर्ग-जोजिला, बांदीपोरा-राजदान दर्रा, गुलमर्ग और कुपवाड़ा-साधना दर्रे में भारी बर्फबारी की आशंका है। मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी की संभावना है। कश्मीर के मैदानी इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश, बिजली कड़कने, ओलावृष्टि और 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चल सकती हैं।
insamachar
आज की ताजा खबर