insamachar

आज की ताजा खबर

administration in Jammu and Kashmir is on high alert in view of the possibility of heavy rain and snowfall
भारत मौसम

जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर

जम्मू-कश्मीर में आज शाम से 7 अक्टूबर तक तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर में दोनों संभागों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। कश्मीर के अनंतनाग, पहलगाम, कुलगाम, सिंथन दर्रा, शोपियां, पीर की गली, सोनमर्ग-जोजिला, बांदीपोरा-राजदान दर्रा, गुलमर्ग और कुपवाड़ा-साधना दर्रे में भारी बर्फबारी की आशंका है। मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी की संभावना है। कश्मीर के मैदानी इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश, बिजली कड़कने, ओलावृष्टि और 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चल सकती हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *