insamachar

आज की ताजा खबर

Air India
बिज़नेस मुख्य समाचार

Microsoft Outage के बाद आज देश में सभी हवाई अड्डों पर विमान संचालन प्रकिया सामान्‍य रूप से शुरू

नागर विमानन मंत्रालय ने बताया है कि सभी हवाई अड्डों पर विमान संचालन प्रक्रिया सामान्‍य रूप से शुरू हो गई है। माइक्रासॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्‍टम में गड़बड़ी के कारण कल उड़ानें प्रभावित हुई थीं। नागर विमानन राज्‍य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि सरकार हवाई परिचालन की लगातार निगरानी कर रही है। एयरलाइंस यह सुनिश्चित कर रही हैं कि यात्रा समायोजन और भुगतान का ध्‍यान रखा जाए।

कल ऑपरेशन में सभी जगह पर ब्रेक था। दिक्‍कतें आज भी थी, लेकिन आज माइक्रोसॉफ्ट का इशु भी सोल्‍व हो गया है। तो पहले जैसा ही सिड्यूल अभी पूरे देश में शुरू हो गया है। मुझे नहीं लगता अभी कोई दिक्‍कत यात्रियों को है। डीजीसीए का यही कारण है कि अभी सभी जगह पर ऑपरेशन समुथली शुरू हुआ है।

इस बीच, माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर में कल हुई बड़े स्‍तर पर गड़बड़ी के बाद दुनियाभर में हवाई और स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही हैं। दुनिया भर में लाखों लोगों पर इसका असर पड़ा है। अमरीकी साइबर सुरक्षा कम्‍पनी क्राउड स्‍ट्राइक ने सॉफ्टवेयर अपडेट किया था और इसमें खामी आने के बाद माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्‍टम प्रभावित हुए थे। इससे दुनियाभर में बैंकिंग सेवा, अस्पतालों और हवाई संचालन पर बुरी तरह असर पड़ा। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी सत्‍य नडेला ने कहा कि ग्राहकों को तकनीकी जानकारी मुहैया कराने और ऑनलाइन सुरक्षा के लिए क्राउड स्‍ट्राइक तथा उद्योग जगत संपर्क में हैं। इस बीच अमरीकी साइबर सुरक्षा कम्‍पनी क्राउड स्‍ट्राइक के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि गड़बड़ी को दूर कर लिया गया है और सभी सिस्‍टम को सुचारू रूप से काम करने में थोड़ा समय लगेगा।

इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि सरकार माइक्रोसॉफ्ट और उसके सहयोगियों के संपर्क में है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *