insamachar

आज की ताजा खबर

After Operation Sindoor, security tightened in India-Nepal border and border districts of Bihar
भारत

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा तथा सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कड़ी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा तथा सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस और सशस्‍त्र सीमा बल के जवान मधुबनी, सीतामढी, सुपौल, अ‍ररिया, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण आदि सीमावर्ती जिलों में लगातार निगरानी कर रहे हैं। बिहार में पुलिस और राज्‍य सरकार के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कल सुरक्षा व्‍यवस्‍थाओं की समीक्षा के लिए मुख्‍य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ उच्‍च्‍स्‍तरीय बैठक की। मुख्‍यमंत्री ने सभी जिला अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी सतर्कता बरतने का आदेश दिया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *