insamachar

आज की ताजा खबर

After the approval of the Central Government, Ratapani was declared the eighth tiger reserve area of ​​Madhya Pradesh
भारत

केन्‍द्र सरकार की मंजूरी के बाद रातापानी मध्‍य प्रदेश का आठवां टाइगर रिजर्व क्षेत्र घोषित किया गया

केन्‍द्र सरकार की मंजूरी के बाद रातापानी मध्‍य प्रदेश का आठवां टाइगर रिजर्व क्षेत्र घोषित किया गया है। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव ने इसे राज्‍य के लिए एक बडा़ उपहार बताया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने वन्य जीवों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए मध्य प्रदेश को हमेशा प्राथमिकता दी है।

प्रधानमंत्री को धन्‍यवाद देना चाहूंगा जिन्‍होंने आठवां हमारा टाइगर अभ्यारण्य बना है और तुरंत बाद एक और बनने वाला है। एक तरह से ये देश के अंदर सबसे ज्‍यादा टाइगर हमारे यहां हैं, टाइगर पार्क भी हमारे यहां है।

रातापानी टाइगर रिजर्व में लगभग 90 से ज्यादा बाघ और अन्य वन्य जीव हैं। रातापानी के टाइगर रिजर्व घोषित होने से इस क्षेत्र में ना केवल पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा। बल्‍की राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा आवंटित बजट से वन्य-प्राणियों का और बेहतर ढंग से प्रबंधन किया जा सकेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *