insamachar

आज की ताजा खबर

After the fire incident in Prayagraj Maha Kumbh Mela area, CM Yogi inspected the spot
भारत मुख्य समाचार

प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र के सैक्‍टर 19 में लगी भीषण आग, सीएम योगी ने किया घटना स्‍थल का निरीक्षण

प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र के सैक्‍टर 19 में आज आग लग गई जिस पर जल्‍दी ही काबू पा लिया गया। बताया गया है कि इसमें एक व्‍यक्ति घायल हुआ है और उसे अस्‍पताल भेजा गया है। लोगों का कहना है कि खाना बनाते समय एक टैंट में आग लग गई।

महाकुंभ-2025 ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा है कि प्रशासन को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो तुंरत मौके पर पहुंचा गया और तेजी से आग पर काबू पा लिया। मेला प्रशासन ने कहा है कि अब सब कुछ सामान्‍य है।

घटना की सूचना मिलने के बाद अग्नि शमन सेवा, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्‍य आपदा मोचन बल के दल मौके पर पहुंचे और आग पर नियंत्रण किया।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी इस घटना के संबंध में उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से फोन पर बात की है। योगी आदित्‍यनाथ ने प्रधानमंत्री को घटना के तथ्‍यों से अवगत कराया है।

मुख्‍यमंत्री ने घटना स्‍थल का निरीक्षण किया है और संबंधित अधिकारियों को युद्धस्‍तर पर राहत कार्य चलाने के आदेश दिए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *