insamachar

आज की ताजा खबर

delhi air pollution
भारत मौसम

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर’ श्रेणी में और AQI 487 अंक तक पहुंचा; कई उडानें तथा रेलगाडियां बाधित

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता और भी खराब हो गई है। आज दोपहर एक बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 490 के साथ गंभीर-प्लस स्तर को पार कर गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शहर के कुछ हिस्सों में 500 AQI स्तर दर्ज किया गया है।

इसके कारण कई ट्रेन और उड़ान सेवाएं बाधित हुई हैं। क्षेत्र में दृश्यता कम हो गई है। करीब 11 उड़ानें देरी से चल रही हैं और सात उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें क्योंकि कम दृश्यता के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकता है। उत्तर रेलवे ने बताया कि 13 रेलगाडियां देरी से चल रही हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *