insamachar

आज की ताजा खबर

duty-free access to Australian markets
बिज़नेस

भारत के सभी निर्यात को आज से ऑस्‍ट्रेलिया के बाजारों में शुल्‍क मुक्‍त पहुंच मिलेगी

भारत-ऑस्‍ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्‍यापार समझौते के तहत आज से भारत के सभी निर्यात को ऑस्‍ट्रेलिया के बाजारों में शुल्‍क मुक्‍त पहुंच मिलेगी। इससे रत्‍न और आभूषण, कपड़ा, चमड़ा, फुटवियर, फर्नीचर, खाद्य उत्‍पाद, अभियांत्रिकी सामान, चिकित्‍सा उपकरण और वाहन जैसे प्रमुख सेक्‍टर को लाभ होगा। बदले में भारत, ऑस्‍ट्रेलिया के 70 प्रतिशत उत्‍पादों को प्राथमिकता के आधार पर शुल्‍क मुक्‍त पहुंच देगा। ऑ‍स्‍ट्रेलिया से आने वाले सामानों में कच्‍चा माल तथा कोयला, खनिज अयस्‍क और शराब जैसे उत्‍पाद शामिल होंगे। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 29 दिसम्‍बर को ऑस्‍ट्रेलिया के साथ आर्थिक सहयोग और व्‍यापार समझौते की तीसरी वर्षगांठ पर यह घोषणा की थी। इस फैसले से भारत के निर्यात और द्विपक्षीय व्‍यापार को बढ़ावा मिलेगा और दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध मजबूत होंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *