insamachar

आज की ताजा खबर

All preparations are complete for the counting of votes for Delhi Assembly elections tomorrow
चुनाव भारत मुख्य समाचार

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की कल होने वाली मतगणना की सभी तैयारी पूरी

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की कल होने वाली मतगणना की सभी तैयारी पूरी हो गई है। दिल्‍ली की मुख्‍य चुनाव अधिकारी आर एलिस वाज ने बताया कि 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के फॉर्म 17 सी सहित चुनावी दस्‍तावेजों की जांच की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि जांच के दौरान चुनाव आयोग के केंद्रीय प्रेक्षक, उम्‍मीदवार और उनके एजें‍ट तथा चुनाव अधिकारी उपस्थित थे।

सीईओ आर एलिस वाज ने कहा कि जांच प्रक्रिया के दौरान किसी भी उम्‍मीदवार ने कोई शिकायत नहीं की है। इलेक्‍ट्रोनिक वोटिंग मशीनों-ईवीएम को आयोग और पुलिस अधिकारियों की कडी निगरानी में स्‍ट्रांग रूम में रखा गया है। मतगणना के लिए दिल्‍ली के 11 जिलों में 19 केंद्र बनाए गए हैं।

आर एलिस वाज ने कहा कि मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों, माइक्रो प्रेक्षकों, डाटा कार्मचारियों और अन्‍य कर्मियों सहित करीब 12 हजार कर्मचारियों को मतगणना कार्य में लगाया गया है और मतगणना प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *