insamachar

आज की ताजा खबर

Counting of votes for Lok Sabha elections will begin tomorrow at 8 am, Election Commission has released the instruction manual for counting personnel
चुनाव भारत

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सभी तैयारियां पूरी, कल सुबह 7 बजे शुरू होगा मतदान

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले चरण में 18 जिलों के 121 निर्वाचन क्षेत्रों में कल मतदान होगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त होगा।

बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण में नीतीश कुमार सरकार के 16 मंत्रियों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। इसमें से 11 भाजपा कोटे के मंत्री हैं। बिहार के दो उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा तारापुर तथा लखीसराय निर्वाचन क्षेत्रों से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं। तेजस्वी यादव के बड़े भाई, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव महुआ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़े रहे हैं। वह अपनी खुद की पार्टी जनशक्ति जनता दल से प्रत्याशी हैं।

वहीं सात बार विधायक रहे और जदयू के प्रत्याशी श्रवण कुमार नालंदा निर्वाचन क्षेत्र से फिर से किस्मत आजमा रहे हैं। लोक गायिका मैथिली ठाकुर दरभंगा के अलीनगर और भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता तथा गायक शत्रुघन यादव उर्फ खेसारी लाल यादव सारण जिले के छपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *