insamachar

आज की ताजा खबर

An 8.8 magnitude earthquake struck Russia's Kamchatka Peninsula early today
अंतर्राष्ट्रीय

रूस के कामचात्‍का प्रायद्वीप में आज तड़के 8.8 तीव्रता का भूकम्‍प आया

रूस के कामचात्‍का प्रायद्वीप में आज तड़के आठ दशमलव आठ तीव्रता का भूकम्‍प आया। इसका केन्‍द्र समुद्र तट से 136 किलोमीटर भीतर, 19 किलोमीटर की गहराई पर था। यह जापान में 2011 में आए भूकम्‍प के बाद सबसे शक्तिशाली भूकम्‍प है। रूस और जापान के कुछ हिस्‍सो के लिए सुनामी की चेतावनी दी गई है। कामचात्‍का प्रायद्वीप में तीन से चार मीटर ऊंची लहरे उठीं, लोगों को समुद्र तट से दूर जाने की सलाह दी गई है। जापान में एक मीटर से भी ऊंची लहरें उठने की आशंका है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *