जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के बेहिबाग के बदीमर्ग इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई
जम्मू-कश्मीर में आज दोपहर दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के बेहिबाग के बदीमर्ग इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। अभी तक दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।