insamachar

आज की ताजा खबर

Andhra Pradesh Deputy Chief Minister Pawan Kalyan met Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan in New Delhi
भारत

आन्ध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की

केंद्रीय कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ बैठकों की एक श्रृंखला शुरू की थी ताकि उनके मंत्रालयों से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जा सके और उनका शीघ्र समाधान किया जा सके। इसी क्रम में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण से आज नई दिल्ली में कृषि भवन में केंद्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की। बैठक के दौरान आंध्र प्रदेश में कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास के विषयों पर उपयोगी चर्चा हुई।

केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश की जनता के हितों को प्राथमिकता देती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मंत्रालय राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करेगा और आंध्र प्रदेश की जनता के साथ है। बैठक के दौरान राज्य में कृषि और ग्रामीण विकास योजनाओं से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा आदि शामिल हैं। शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री जनमन के तहत आंध्र प्रदेश राज्य में सड़कों की स्वीकृति के बारे में भी चर्चा की। पवन कल्याण ने केंद्रीय मंत्री को आंध्र प्रदेश में लखपति दीदी योजना की सफलता के बारे में भी जानकारी दी। पवन कल्याण ने केंद्रीय मंत्री को आंध्र प्रदेश आने का निमंत्रण दिया जिसे मंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। बैठक के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *