insamachar

आज की ताजा खबर

Anthropic CEO Dario Amodei met PM Narendra Modi in New Delhi today
भारत

एंथ्रोपिक के सीईओ डारियो अमोदेई ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की

एंथ्रोपिक के सीईओ डारियो अमोदेई ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। बैठक के दौरान, भारत में एंथ्रोपिक के विस्तार और क्लाउड कोड सहित इसके एआई टूल्स के बढ़ते उपयोग पर चर्चा हुई, जिनका उपयोग देश में जून से पाँच गुना बढ़ गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के जीवंत तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र और मानव-केंद्रित एवं उत्तरदायी एआई नवाचार को आगे बढ़ाने में प्रतिभाशाली भारतीय युवाओं की अपार क्षमता की जानकारी दी। उन्होंने एंथ्रोपिक के विस्तार का स्वागत किया और विश्वास व्यक्त किया कि यह साझेदारी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और कृषि जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भारत की एआई क्षमताओं को और मजबूत करेगी।

डारियो अमोदेई ने एआई नीति के प्रति भारत के सक्रिय दृष्टिकोण और समावेशी विकास के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर इसके फोकस की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट किया; “आपसे मिलकर खुशी हुई। भारत का जीवंत तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र और प्रतिभाशाली युवा मानव-केंद्रित और ज़िम्मेदार एआई नवाचार को आगे बढ़ा रहे हैं। हम एंथ्रोपिक के विस्तार का स्वागत करते हैं और प्रमुख क्षेत्रों में विकास के लिए एआई का उपयोग करने हेतु मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *