insamachar

आज की ताजा खबर

Anti-reservation protesters in Bangladesh announce launch of nationwide non-cooperation movement
अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शनकारियों ने देशव्‍यापी असहयोग आंदोलन शुरू करने की घोषणा की

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शनकारियों ने हाल की हत्‍याओं के खिलाफ प्रदर्शन करने और नौ सूत्रीय मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए कल से देशव्‍यापी असहयोग आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। वे आज देश में धरना भी कर रहे हैं। भेदभाव-रोधी विद्यार्थी आंदोलन के दो समन्‍वयकों ने कल विभिन्‍न सोशल मीडिया प्‍लेटफार्मों से कार्यक्रमों की घोषणा की।

लगभग दो हफ्तों बाद बांग्लादेश में कल विभिन्‍न स्‍थानों पर हिंसा दोबारा भडक गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। यह झडपें प्रदर्शनकारियों, सुरक्षा एजेंसियों और सत्‍तारूढ अवामी लीग पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच ढाका, सिल्‍हट, खुलना, चटगांव और नोआखाली में हुई।

इस बीच, पत्रकारों ने पिछले महीने कोटा आंदोलन को कवर करने रहे दो पत्रकारों की मौत के जिम्‍मेदार लोगों को सजा दिलाने को लेकर 48 घंटे का अल्‍टीमेटम दिया है। कल शाम सत्‍तारूढ अवामी लीग के महासचिव और सडक परिवहन मंत्री ओबैदुल कादर ने ढाका में संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि सुरक्षाकर्मियों को विद्यार्थियों को परेशान न करने और हिरासत में न रखने का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *