एंटनी ब्लिंकन ने G-7 को इजरायल के खिलाफ ईरान और हिजबुल्लाह की संभावित जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच, इज़राइल पर ईरान और हिजबुल्लाह की संभावित जवाबी कार्रवाई के बारे में जी7 देशों के विदेश मंत्रियों को कड़ी चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी हाल में हिजबुल्लाह और हमास में प्रमुख हस्तियों की हत्याओं के मद्देनजर आई है।
अमेरिका का मानना है कि ईरान और हिजबुल्लाह दोनों सोमवार को ही इस्राइल पर हमले की शुरूआत कर सकते हैं। बदले की इस संभावित कार्रवाई की सटीक प्रवृत्ति अभी स्पष्ट नहीं है। एंटनी ब्लिंकन ने इससे पहले तनाव कम करने के प्रयासों के तहत अपने जीसीसी समकक्षों से बातचीत की और उन्होंने हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानियेह और वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र की हालिया हत्याओं के बाद यह चेतावनी बढा दी है। इन हत्याओं के लिए व्यापक रूप से इस्राइल को जिम्मेदार ठहराया गया है। इससे, पहले से ही अस्थिर मध्य पूर्व क्षेत्र में तनाव काफी बढ गया है।