insamachar

आज की ताजा खबर

Army Chief Manoj Pandey
Defence News भारत

सरकार ने सेना प्रमुख जनरल पांडे को एक महीने का सेवा विस्तार दिया

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 26 मई, 2024 को थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल मनोज सी पांडे, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी की सेना नियमावली 1954 के नियम 16 ए (4) के तहत सेवानिवृत्ति (31 मई, 2024), अर्थात सामान्य आयु से अधिक एक और महीने की अवधि यानी 30 जून, 2024 तक के लिए सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी। उन्हें 30 अप्रैल, 2022 को सीओएएस के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें दिसंबर 1982 में इंजीनियरों की कोर (बॉम्बे सैपर्स) में कमीशन दिया गया था। सीओएएस के रूप में कार्यभार संभालने से पहले वह थल सेना के उप प्रमुख के रूप में नियुक्‍त हुए थे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *