अरब लीग और इस्लामिक सहयोग संगठन के देशों ने पिछले सप्ताह दोहा में हमास नेताओं पर घातक हमले के बाद इस्राइल के साथ संबंधों की समीक्षा का आह्वान किया
अरब और मुस्लिम नेताओं ने कतर की राजधानी दोहा में कल आपात बैठक के बाद इस्राइल के साथ संबंधों की समीक्षा की बात कही है। पिछले सप्ताह दोहा में हमास नेताओं पर भीषण हमले के बाद मुस्लिम जगत के नेताओं की यह बैठक हुई। कतर ने गाज़ा संघर्ष विराम प्रस्ताव पर बातचीत के लिए हमास नेताओं को दोहा आमंत्रित किया था।
इस बीच, अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि इस्राइल कतर पर फिर हमला नहीं करेगा। येरूशलम में अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो के साथ बैठक में नेतन्याहू के हमले रोकने पर कोई स्पष्ट वादा न करने के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प ने यह बयान दिया है।