insamachar

आज की ताजा खबर

Argentine football legend Lionel Messi received a grand welcome in Kolkata on his three-day GOAT India tour.
खेल

तीन दिन के जीओएटी इंडिया टूर पर कोलकाता पहुंचे अर्जेटिना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनिल मैस्सी का भव्य स्वागत

फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेस्सी जीओएटी इंडिया टूर के लिए आज कोलकाता पहुंचे। अर्जेंटीना के सुपरस्टार की भारत यात्रा 14 साल बाद हो रही है। कोलकाता में मैस्सी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिनमें एक मुलाकात सत्र और मैस्सी की 70 फुट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण शामिल है। इसके बाद मेस्सी आज शाम कोलकाता से हैदराबाद पहुंचेंगे। वहीं, हैदराबाद, अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज की मेजबानी के लिए तैयार है।

अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेस्सी आज शाम हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचेंगे। उनका एक प्रदर्शनी मैच खेलने का भी कार्यक्रम है। प्रदर्शनी मैच में एक की कप्तानी मेस्सी करेंगे और दूसरी की कप्तानी तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी करेंगे। इस प्रतियोगिता का नाम ‘जीओएटी कप‘ कह रखा गया है। मेस्सी दो अन्य फुटबॉल सितारों, लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल के साथ परेड में शामिल होंगे। तेलंगाना पुलिस ने स्टेडियम के आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *