insamachar

आज की ताजा खबर

Indian Army
भारत

सेना प्रमुख द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और सुदृढ़ बनाने के लिए भूटान की आधिकारिक यात्रा पर रवाना

भारतीय सेना प्रमुख (सीओएएस) पीवीएसएम, एवीएसएम, जनरल उपेन्द्र द्विवेदी आज चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर भूटान के लिए रवाना हुए। इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच स्थायी रक्षा सहयोग को और बढ़ाना है।

यात्रा के दौरान, थल सेनाध्यक्ष भूटान नरेश महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात करेंगे। वह रॉयल भूटान आर्मी के मुख्य प्रचालन अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग के साथ भी विचार-विमर्श करेंगे। थल सेनाध्यक्ष भारतीय दूतावास, भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल (आईएमटीआरएटी) और प्रोजेक्ट दंतक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी परस्‍पर बातचीत करेंगे।

यह यात्रा भारत और भूटान के बीच गहरे और समय की कसौटी पर खरे उतरे संबंधों को प्रतिबिंबित करती है तथा एक घनिष्‍ठ और भरोसेमंद साझेदार के प्रति भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *