insamachar

आज की ताजा खबर

Around 14 people are missing in the cloudburst
भारत

उत्तराखण्‍ड के चमोली जिले में बादल फटने की घटना में लगभग चौदह लोग लापता, राहत और बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड के चमोली ज़िले में कल देर रात हुई तेज बारिश से भारी नुकसान की खबर है। नंदानगर क्षेत्र के चार गांव सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। चौदह लोग लापता हैं और लगभग बीस घायल हुए हैं। तेज बारिश और मलबे के बहाव में पैंतीस घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। अब तक लगभग 200 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन के साथ स्थिति की समीक्षा की तथा तत्काल राहत और बचाव कार्यों के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बिजली, पानी की आपूर्ति और क्षतिग्रस्त सड़कों को बहाल करने के आदेश दिए।

बीस लोग घायल हुए हैं, चौदह लोग अभी लापता हैं और दो सौ से भी ज्‍यादा लोग कल की जो रात की आपदा चमोली के अंदर आई है उससे प्रभावित हुए हैं। वहां पर सभी बचाव करने वाले दल पहुंच गए हैं। डीएम, एसएसपी प्रात: काल ही वहां के लिए चल दिए थे। और भी अन्‍य जो लोग घायल हैं उनको कुछ लोगों को वहां पर अस्‍पतालों में पहुंचाया गया है। और जो गंभीर रूप से घायल हैं उनको एम्‍स शिफ्ट किया जा रहा है।

आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और अन्य एजेंसियां ​​राहत कार्यों में लगी हुई हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *