जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में लगभग 70 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ
जम्मू-कश्मीर के तीसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव में 70 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। उधमपुर जिले में सबसे अधिक 76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। निर्वाचन आयोग ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में कल मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। आयोग ने कहा कि तीन चरणों में हुआ सफल मतदान इस क्षेत्र में नई सुबह को दर्शाता है।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि तीन चरणों की वोटिंग में पुनर्मतदान की नौबत नहीं आई। पूरी वोटिंग प्रक्रिया का रिकॉर्ड लोकसभा चुनाव 2024 से भी अच्छा रहा। आयोग ने बताया कि पहले के आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों के लोगों ने लोकतंत्र का जश्न मनाया और मतदान बहिष्कार तथा हिंसा को नकार दिया। मतदान केन्द्रों पर मतदान करने के लिए इंतजार करते लोग धैर्य के साथ खड़े नज़र आए। इससे लोकतंत्र में लोगों का मजबूत विश्वास उजागर हुआ।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव ने लोकतंत्र की मजबूती को दर्शाया। यह आने वाले वर्षों में क्षेत्र के लोकतांत्रिक मूल्यों को प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने इस चुनाव को जम्मू कश्मीर के लोगों को समर्पित किया।