insamachar

आज की ताजा खबर

As soon as the doors of the temple opened on the occasion of Akshaya Tritiya, a huge crowd of devotees gathered at Shri Kedarnath Dham.
भारत मुख्य समाचार

अक्षय तृतीया के अवसर पर मंदिर के कपाट खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ श्री केदारनाथ धाम में उमड़ पड़ी

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुल गए। मंदिर के कपाट खुलने के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी गीता धामी के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए मौजूद रहें। अक्षय तृतीया के अवसर पर मंदिर के कपाट खुलते ही देश भर से भक्तों की भारी भीड़ श्री केदारनाथ धाम में उमड़ पड़ी।

केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के अवसर पर हजारों की संख्‍या में श्रद्धालु मौजूद रहे और सेना के बैंड की धुन के साथ पूरा केदारनाथ हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा, वहीं गंगोत्री और यमनोत्री धाम के कपाट भी आज श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जाएंगे। दोनों धामों में कपाट खोलने से पहले ही बडी संख्‍या में श्रद्धालु मौजूद हैं। वहीं, प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्‍यापक प्रबंध किये हैं। अब तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम दर्शन के लिए अपना पंजीकरण कराया है।

श्री केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट खुलने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ”भक्त और तीर्थयात्री इस यात्रा का इंतजार करते रहते हैं। वह पवित्र दिन आया और द्वार खुल गए। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। मैं सभी को अपना अभिनंदन देता हूं और उन सभी का स्वागत करता हूं। यहां पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। पूरे विधि-विधान के साथ दर्शन शुरू हो गए हैं। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद बाबा केदार मंदिर के पुनर्विकास का काम तीन चरणों में पूरा किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि यह जल्द पूरा हो।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *