राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पारा चढ़ने के साथ बिजली की अधिकतम मांग 6,800 मेगावाट से भी आगे निकल गयी। यह गर्मी के इस मौसम में अब तक की सर्वाधिक मांग है। शहर में बिजली वितरण करने वाली कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बिजली की मांग से संबंधित आंकड़े जुटाने वाले ‘स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर’ (एसएलडीसी) दिल्ली के वास्तविक समय पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, शहर में बिजली की अधिकतम मांग बृहस्पतिवार रात 11.10 मिनट पर 6,834 मेगावाट पहुंच गयी। हालांकि शुक्रवार दोपहर 3.28 मिनट पर यह 6,703 मेगावाट रही।