insamachar

आज की ताजा खबर

Ashwini Vaishnav and Devendra Fadnavis inaugurated the first campus of Indian Institute of Creative Technology-IICT at NFDC campus
भारत

अश्विनी वैष्णव और देवेंद्र फडणवीस ने NFDC परिसर में भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान-IICT के पहले परिसर का उद्घाटन किया

सूचना और प्रसारण, रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा आई.टी. मंत्री अश्विनी वैष्णव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संयुक्त रूप से मुंबई के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम-एन.एफ.डी.सी. परिसर में भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान-आई.आई.सी.टी. के पहले परिसर का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने युवाओं को सशक्त बनाने और रचनात्मक उद्योगों को आगे बढ़ाने के सरकार के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह संस्‍थान युवाओं के लिए नए अवसर खोलेगा। श्री वैष्णव ने बताया कि केंद्र सरकार ने आई.आई.सी.टी. के विकास के लिए चार सौ करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

माननीय प्रधानमंत्री जी का एक संकल्प है कि आईआईटी और आईआईएम के सिस्टम की तर्ज पर क्रिएटिव टेक्नोलॉजीज़ का एक नया इंस्टीट्यूशंस की सीरीज बने, आईआईसीटी – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी। टेक्नोलॉजी आज के क्रिएटिव वर्ल्ड में जिस तरह से एक इंटीग्रल पार्ट बन चुकी है उसमें बहुत जरूरी है कि हमारे क्रिएटिव इकोनॉमी में काम करने वाले जितने भी लोग हैं और जो इससे जुड़ना चाहते हैं उन सबको हम नए स्किल्स दें, टेक्नोलॉजी में ट्रेनिंग दें, नए टूल्स दें।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “मुंबई हमारे देश की मनोरंजन राजधानी के रूप में जानी जाती है और आई.आई.सी.टी. इस क्षेत्र को आवश्यक दिशा और संस्थागत समर्थन प्रदान करेगा।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *