insamachar

आज की ताजा खबर

Assam government decided to allow all shops and commercial establishments to remain open 24 hours in Guwahati, Dibrugarh and Silchar
भारत

असम सरकार ने गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ और सिलचर में सभी दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खुले रहने की अनुमति देने का फैसला किया

असम सरकार ने निर्णय लिया है कि गुवाहाटी, डिब्रूगढ और सिलचर में सभी दुकानें और व्‍यापारिक संस्‍थान 24 घंटे खुले रहेंगे। मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍व सरमा ने एक संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्‍य मंत्रिमंडल ने गुवाहाटी और राज्‍य के अन्‍य दो महत्‍वपूर्ण शहरों में शराब की दुकानों को छोडकर अन्‍य सभी दुकानों और व्‍यापारिक संस्‍थानों को दिन-रात खुले रखने की नीति को अनुमति दे दी है।

हिमंता सरमा ने कहा कि इस तरह अगर कोई संस्‍थान 24 घंटे कार्य करता है तो वहां तीन शिफ्टों में काम होगा। उन्‍होंने कहा कि 24 घंटे दुकानें खुली रखने के निर्णय से लघु उद्योगों को सहायता मिलेगी और शिफ्टों की संख्‍या बढने से अधिक रोजगार भी सृजित होंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *