insamachar

आज की ताजा खबर

Assam's wildlife conservationist Dr. Purnima Devi Verma was honored with the Whitley Gold Award this year.
भारत

असम की वन्‍य जीव संरक्षणवादी डॉ. पूर्णिमा देवी वर्मा को इस साल व्हिटली गोल्‍ड पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया

असम की वन्‍य जीव संरक्षणवादी डॉ. पूर्णिमा देवी वर्मा को इस साल व्हिटली गोल्‍ड पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। डॉ. पूर्णिमा देवी को यह पुरस्‍कार हरगिला नाम से प्रसिद्ध ग्रेटर एडजुटेंट पक्षी के संरक्षण हेतु, उनके अथक प्रयासों के कारण दिया गया। डॉ. पूर्णिमा ने कामरूप जिले में स्‍थानीय लोगों की मदद से हरगिला के संरक्षण के लिए हरगिला आर्मी का गठन किया। विश्‍व में हरगिला प्रजाति की सबसे ज्‍यादा संख्‍या कामरूप जिले में है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डॉ. पूर्णिमा देवी को ग्रीन ऑस्‍कर नाम से विख्‍यात व्हिटली गोल्‍ड पुरस्‍कार से सम्‍मानित किए जाने पर बधाई दी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *